गुरुवार, 30 सितंबर 2010

जनसंख्या वृद्दि के लिए जिम्मेदार सरकारी नीतियाँ

जनसंख्या वृद्दि के लिए  जिम्मेदार सरकारी नीतियाँ : वस्तुत: हमारी सरकारी नीतियाँ ही भारत कि बढती जनसंख्या के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है. अपने वोट बैंक को बदने के चक्कर में राजनितिक पार्टियाँ समाज के कमजोर व गरीब लोगों के लिए तरह तरह कि  लोक लुभावनी योजनायें लेकर आती है . समाज का यह कमजोर वर्ग इन लुभावनी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नेताओं कि बेगार करने को मजबूर हो जाता है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए वह अपना बहूत सारा  समय नष्ट  करता है. समय -समय पर यही नेता इस कमजोर वर्ग का दुरुपयोग कर उन्हें स्वावलंबी कि जगह पराधीन   व आलसी बना देते है. सरकार ने बी.पी.एल. जैसी  योजनाओं में इस तरह कि शर्ते जोड़ रखी है कि समाज का अशिक्षित वर्ग इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने परिवार किए सदस्यों कि वृद्दि कर अनजाने में ही ही  देश कि जनसंख्या वृद्दि का कारण  बन जाता है.